विधायक भंसाली की अनुशंषा पर रू. 73 लाख के विकास कार्यो का हुआ शिलान्यास
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जनकल्याणकारी सोच से प्रेरित जोधपुर में विकास कार्यो को मिली रफ्तार
जोधपुर। शहर विधायक अतुल भंसाली ने जालोरियो का बास, गली नं 1 व 2, राम चौक, शंभु भवन एवं आस-पास के क्षेत्र में रूपये 73 लाख की लागत से सीवरेज एवं सड़क निर्माण कार्यो का शिलान्यास करते हुए कहा कि यह अधरशिला के नीचे का जालोरीयो का बास राम चौक और शंभु भवन का क्षेत्र ढलान वाला और सघन जनसंख्या क्षेत्र है जहा पर कम चौडाई की गलिया है ऐसे में बारिश के दिनो में डामर सडके टूट जाती है वर्षभर सीवरेज ओवफ्लो होता है।
इस समस्या के निदान के लिए इस क्षेत्र में सीवरेज लाईनो का उन्नयन और सी.सी सड़को का निर्माण किया जायेगा ताकि आमजन को समस्याओ का सामना न करना पड़े। विधायक अतुल भंसाली ने कहा कि राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा की सबका साथ सबका विकास की नीति के अंतर्गत जोधपुर शहर में विकास कार्यो को नई ऊर्जा और दिशा मिल रही है। विधायक भंसाली ने कहा कि ‘‘मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व में प्रदेश भर में जनसुनवाई, पारदर्शिता और त्वरित विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। जोधपुर शहर के प्रत्येक क्षेत्र तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है और यह कार्य उसी संकल्प का परिणाम है’’।
विधायक भंसाली ने कहा कि प्रदेश की भजनलाल शर्मा सरकार किसी भी विकास कार्य के लिए धन की कमी आडे नही आने देगीं। इस अवसर पर विधायक के साथ पूजा सुराणा(मण्डल अध्यक्ष-त्रिपोलिया मण्डल), सोनम चौहान(पार्षद प्रत्याशी), उमर चौहान(पूर्व पार्षद), नीरज कच्छावाह(पूर्व त्रिपोलिया मण्डल महामंत्री), भूपेन्द्र राज सिंघवी(पूर्व मण्डल अध्यक्ष त्रिपोलिया मण्डल), आदि कार्यकर्तागण एवं कार्यकारी एजेन्सी जोधपुर विकास प्राधिकरण, जोधपुर के अधिकारीगण उपस्थित रहे।