जोधपुर पुलिस अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का लेगी सहारा, अपराधियों पर कसेगा शिकंजा
जोधपुर।जोधपुर पुलिस अब अपराधियों पर और भी अधिक प्रभावी तरीके से शिकंजा कसने की तैयारी में है।जोधपुर के नए पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस विभाग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक को अपनी कार्यप्रणाली में शामिल करने जा रहा है।पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने पुलिस कंट्रोल रूम को अत्याधुनिक तकनीकों से लैस करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। कंट्रोल रूम को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जोड़ा जा रहा है, जिससे अपराध की घटनाओं पर तुरंत और सटीक प्रतिक्रिया संभव होगी। AI तकनीक के जरिए क्राइम स्पॉट से मिलने वाले इनपुट्स को जोड़कर त्वरित विश्लेषण किया जा सकेगा। इससे न केवल अपराधियों की पहचान में मदद मिलेगी, बल्कि उनकी गतिविधियों का डिजिटल डेटा भी थानाधिकारियों को उपलब्ध कराया जाएगा। इससे अपराधियों को पकड़ने की प्रक्रिया और अधिक तेज़ व सटीक हो सकेगी।इसके अतिरिक्त, ट्रैफिक सिस्टम को भी पायलट प्रोजेक्ट के तहत AI से जोड़ा जा रहा है। इससे ट्रैफिक नियंत्रण, नियम उल्लंघन की निगरानी और दुर्घटनाओं की रोकथाम में मदद मिलेगी।पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने बताया कि यह पहल जोधपुर पुलिस को तकनीकी रूप से सशक्त बनाएगी और अपराध नियंत्रण में एक बड़ा बदलाव लाएगी। भविष्य में इस तकनीक के और भी विस्तार की योजना है।