राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात
लोकतंत्र सेनानियों और उद्योगपतियों से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा
नई दिल्ली/जोधपुर। राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से शिष्टाचार भेंट कर राजस्थान के उद्योगपतियों, निर्यातकों, मैन्युफैक्चरर्स, लोकतंत्र सेनानियों और सहकारी बैंकों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
लोकतंत्र सेनानियों की सम्मान राशि पर आयकर समाप्त करने की मांग
सांसद गहलोत ने वित्त मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा लोकतंत्र सेनानियों (मीसा बंदियों) को दी जा रही सम्मान राशि पर आयकर लिया जा रहा है, जो अनुचित है। उन्होंने कहा कि यह राशि कोई पेंशन नहीं, बल्कि लोकतंत्र की पुनर्स्थापना हेतु किए गए संघर्ष के लिए सम्मान स्वरूप दी जाती है, इसलिए इस पर आयकर नहीं लगाया जाना चाहिए।
सहकारी बैंकों पर आयकर समाप्त करने की अपील
सांसद गहलोत ने सहकारी बैंकों और ग्रामीण सहकारी बैंकों पर लगाए जा रहे आयकर को समाप्त करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि ये बैंक ग्रामीण अर्थव्यवस्था और किसानों की रीढ़ हैं, अतः इन पर कर भार कम किया जाना चाहिए।
जीएसटी रिफंड में देरी को लेकर जताई चिंता
राज्यसभा सांसद ने वित्त मंत्री को अवगत कराया कि राज्य के उद्योगपतियों, निर्यातकों और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को जीएसटी रिफंड समय पर नहीं मिलने से आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने आग्रह किया कि रिफंड प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाया जाए ताकि व्यवसायियों को राहत मिल सके।
वित्त मंत्री ने शीघ्र समाधान का दिया आश्वासन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सांसद गहलोत द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इनका समयबद्ध परीक्षण कराकर शीघ्र समाधान किया जाएगा।
इस मुलाकात को राजस्थान के राजनीतिक और व्यापारिक हलकों में महत्वपूर्ण और सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है।