राजस्थान हाईकोर्ट में युवा अधिवक्ताओं संग अनौपचारिक विधि संवाद
न्यायाधीशों ने साझा किए अनुभव
जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन, जोधपुर के तत्वावधान में आज झालामण्ड स्थित हाईकोर्ट ऑडिटोरियम में एक अनौपचारिक विधि संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में माननीय न्यायाधिपति डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी, न्यायाधीश श्री कुलदीप माथुर एवं न्यायाधीश श्री अनुरूप सिंघी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
युवा अधिवक्ताओं से सीधा संवाद
इस संवाद कार्यक्रम में माननीय न्यायाधीशगण ने युवा अधिवक्ताओं से सीधे संवाद करते हुए उनके सवालों के उत्तर दिए और वकालत के शुरुआती दिनों के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि ऐसे अकादमिक व संवादात्मक मंचों से न्यायपालिका और अधिवक्ताओं के बीच समन्वय बेहतर होता है और कानूनी शिक्षा, ज्ञान एवं कौशल का आदान-प्रदान होता है।
संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य
लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द पुरोहित ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवा अधिवक्ताओं को विधिक दृष्टिकोण विकसित करने, सामाजिक मुद्दों को समझने और कानूनी कौशल में निखार लाने का अवसर मिलता है।
उल्लेखनीय उपस्थिति
कार्यक्रम में लॉयर्स एसोसिएशन के महासचिव मनीष टाक, सहसचिव ऋषि सोनी, कोषाध्यक्ष शुभम मोदी, खेतसिंह राजपुरोहित, महिपाल बिश्नोई, गोपाल सान्दू सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन गोपाल सान्दू ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन महासचिव मनीष टाक द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम को युवा अधिवक्ताओं द्वारा अत्यंत सार्थक, प्रेरणादायक और उपयोगी बताया गया, और इस प्रकार के विधिक संवादों की नियमित आवृत्ति की मांग भी रखी गई।