वीर दुर्गादास राठौड़ की 387वीं जयंती पर मसूरिया पहाड़ी स्थित अश्वारूढ़ प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित
वीर दुर्गादास स्मृति समिति एवं मेहरानगढ़ म्यूज़ियम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ प्रातःकालीन समारोह
जोधपुर। मारवाड़ के अमर स्वतंत्रता सेनानी वीर दुर्गादास राठौड़ की 387वीं जयंती के अवसर पर वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति समिति एवं मेहरानगढ़ म्यूज़ियम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मसूरिया पहाड़ी स्थित अश्वारूढ़ प्रतिमा स्थल पर भव्य श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया।
समारोह की शुरुआत महाराजा श्री गजसिंहजी साहेब द्वारा प्रतिमा पर पूजा-अर्चना एवं श्रद्धासुमन अर्पण से हुई। इस अवसर पर सूरसागर विधायक श्री देवेंद्र जोशी, उप महापौर दक्षिण किशन लढ्ढा, एडीजे श्री राकेश रामावत, सैनाचार्य श्री अचलानंद गिरिजी महाराज, श्री राजेन्द्र पालीवाल, दुर्गादासजी के वंशज देवेंद्र करण कनाना सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, विद्यार्थी और समिति सदस्य उपस्थित रहे।
समिति अध्यक्ष डॉ. महेन्द्रसिंह तंवर ने बताया कि पूजा-अर्चना के पश्चात आयोजित मुख्य कार्यक्रम में महाराजा गजसिंहजी एवं अन्य अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। इस अवसर पर डॉ. विक्रमसिंह गुन्दोज द्वारा लिखित पुस्तक “वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़” का लोकार्पण भी किया गया।
महाराजा गजसिंहजी एवं विधायक देवेंद्र जोशी द्वारा उद्यान स्थल पर पौधारोपण कर मारवाड़ की खुशहाली की कामना की गई।
कार्यक्रम में विशेष रूप से कूडो वर्ल्ड कप 2025 (बुल्गारिया, 5-6 जुलाई) में अंडर-11 वर्ग में भारत को गोल्डन गर्ल ऑफ इंडिया का खिताब दिलाने वाली रूद्राणी पटेल को महाराजा साहेब ने ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रसन्नपुरी गोस्वामी, भागीरथ वैष्णव, ठाकुर देवेंद्र करण कनाना, विजयदत्त पुरोहित, जे.एम. बूब, जयराजसिंह राठौड़, विष्णुचंद्र प्रजापति, श्रीमती इंद्रा राजपुरोहित, लायन शेफाली, अधिवक्ता हनवंतसिंह बालोत, कर्नल अजयसिंह शेखावत, धर्मांशु बोहरा, कल्याणसिंह राठौड़, किशनवीरसिंह राठौड़, पुखराज रामावत, फुरकान अली काजी, राजेंद्रसिंह लीलिया, मदनलाल जांगिड़, बन्नाराम प्रजापत, पुखराज गौड़ सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं लॉयंस क्लब जोधाणा व वीर दुर्गादास स्मृति समिति के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रतनसिंह चांपावत ने किया।