रक्षाबंधन की रौनक से सोजत के बाजार गुलजार, राखियों और उपहारों की खरीदारी में उमड़ी भीड़
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
सोजत ।रक्षाबंधन का पर्व जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है, सोजत शहर के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखी जा रही है। 9 अगस्त को मनाए जाने वाले इस पावन पर्व को लेकर बहनें अपने भाइयों के लिए राखियां और उपहार, तो भाई अपनी बहनों के लिए उपहारों की तलाश में बाजारों का रुख कर रहे हैं।
बाजारों में राखियों, कपड़ों, गिफ्ट आइटम्स और मिठाइयों की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। दुकानदारों के अनुसार इस बार खरीदारी में पिछले वर्षों की तुलना में अच्छी तेजी देखी जा रही है।
राखियों की भरमार, हर उम्र के लिए खास डिजाइन
इस बार बाजार में स्वास्तिक, ओम, रुद्राक्ष, स्टोन वर्क, और सिल्वर वर्क वाली राखियों से लेकर गणेश, शिव, मोती, सोने-चांदी की राखियां भी ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं।
बच्चों के लिए विशेष राखियों में लाइटिंग राखी, टेडीबियर, लिटिल सिंघम, मोटू-पतलू और कार्टून कैरेक्टर्स वाली राखियां खास पसंद की जा रही हैं।
उपहारों की भी हो रही जमकर खरीदारी
रक्षाबंधन पर भाइयों द्वारा बहनों को दिए जाने वाले उपहारों की खरीदारी भी जोरों पर है। लोग कपड़े, परफ्यूम, गिफ्ट बॉक्स, से लेकर सोने-चांदी के आभूषण तक खरीद रहे हैं। गिफ्ट सेंटर और ज्वेलरी शोरूमों पर भी भीड़ का माहौल बना हुआ है।
शुभ मुहूर्त की जानकारी
पंडितों के अनुसार रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 9 अगस्त को है, ऐसे में बाजारों में 8 अगस्त को ही खरीदारी के अंतिम दौर में तेजी देखी जा रही है।
त्योहार की खरीदारियों से पूरा शहर त्योहारी उमंग और भाई-बहन के प्रेम से सराबोर दिखाई दे रहा है। व्यापारी वर्ग भी इस भीड़ से उत्साहित है और बेहतर बिक्री की उम्मीद कर रहा है।