परोपकार ही मनुष्य की सच्ची पूंजी : डगराराम पंवार

धीनावास विद्यालय में शिक्षण सामग्री एवं पोशाक वितरण कार्यक्रम संपन्न

रिपोर्टर आमिर रज़ा खान

सोजत सिटी। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, धीनावास में शुक्रवार को मानव सेवा समिति के तत्वावधान में शिक्षण सामग्री एवं पोशाक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समिति संरक्षक एवं भामाशाह डगराराम पंवार ने कहा कि “परोपकार ही मनुष्य की सच्ची पूंजी है। परहितार्थ किए गए कार्य कभी व्यर्थ नहीं जाते, और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का मार्ग बनाते हैं।”

पंवार ने कार्यक्रम में 25 बालिकाओं को शिक्षण सामग्री और पोशाक वितरित की, साथ ही उन्होंने इन छात्राओं के एक वर्ष तक की शिक्षण संबंधी संपूर्ण खर्च वहन करने की घोषणा की।

शिक्षा ही जीवन का आधार

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य पारसमल प्रजापति ने कहा कि “शिक्षा के बिना जीवन दिशाहीन और अधूरा होता है।”

शिक्षक वीरेन्द्र पंचारिया ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “एक सफल जीवन की नींव अच्छी शिक्षा से ही रखी जाती है।”

शिक्षाविद नारायण गहलोत ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी जीवन में उतना ही जरूरी स्थान रखते हैं।

मानव सेवा समिति के महासचिव अशोक गहलोत ने भामाशाहों से अपील की कि वे शिक्षा क्षेत्र में अधिक से अधिक सहयोग करें।

सम्मान और सहभागिता

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से साफा व माला पहनाकर भामाशाहों का बहुमान किया गया। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती दाकुदेवी, भामाशाह छैलाराम भायल, श्रवण उपाध्याय, लक्ष्मीदेवी, कुलदीप गहलोत, भगवानगिरी, रामलाल भायल, सुरेश गहलोत, प्रकाशसिंह पंवार, सीमा मीणा, सुशीला ज्याणी, भारती सोलंकी, कोमल रिणवा, मदनलाल, रमेश प्रजापति, महेशराम सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button