संसदीय कार्य मंत्री ने  मोगड़ा कलां में सड़क निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

प्रदेश सरकार सड़क तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं अवसंरचनात्मक विकास के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री

जोधपुर। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने सोमवार को मोगड़ा कलां में जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग से ग्राम पंचायत भवन तक निर्माणाधीन सीसी सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। 

पीएमजीएसवाई में 1600 बस्तियां डामर सड़क से जुड़ेगी

पटेल ने कहा माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार सड़क तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं अवसंरचनात्मक विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चतुर्थ चरण के तहत प्रदेश में लगभग 1600 बस्तियां को चरणबद्ध रूप से आगामी 2 वर्षों में डामर सड़कों से जोड़ा जाएगा। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा चरणबद्ध रूप से 5 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामीण कस्बों में अटल प्रगति पथ का निर्माण करवाया जा रहा है।

बेहतर गुणवत्ता के साथ तय समयावधि में कार्य पूर्ण करें

पटेल ने जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता श्री सुबोध माथुर को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा प्राधिकरण बेहतर गुणवत्ता के साथ तय समयावधि में कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा सड़क निर्माण से ग्रामवासियों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा लूणी विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर सभी सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा।

 ये रहे उपस्थित

 इस दौरान मोगड़ा कलां सरपंच श्री वागाराम, पंचायत समिति सदस्य श्री दिनेश पटेल, श्री केवल राम, श्री खीवराज जांगिड़, श्री श्रवण पटेल सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button