“भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान व विभाजन विभीषिका पर कार्यशाला का भव्य आयोजन”

पाली। भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई द्वारा आज रानी स्थित आई.जी. भवन में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान एवं ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत एवं प्रदेश संगठन मंत्री श्री मिथिलेश गौतम रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुनील भंडारी ने की।

अपने उद्बोधन में मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने कहा कि 10 अगस्त से 14 अगस्त तक जिले के प्रत्येक मंडल और बूथ स्तर तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति एवं ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की सफलता के उपलक्ष्य में यह अभियान पूरे उत्साह से मनाया जा रहा है।

प्रदेश मंत्री श्री मिथिलेश गौतम ने ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ की आवश्यकता पर बल देते हुए सुझाव दिया कि इस विषय पर चौपालों का आयोजन करें, मौन जुलूस निकालें, विभाजन से प्रभावित लोगों से संपर्क साधें एवं प्रदर्शनी लगाकर आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करें।

प्रदेश सह-संयोजक श्री महेन्द्र बोहरा ने भी कार्यशाला को संबोधित किया। अंत में जिलाध्यक्ष श्री सुनील भंडारी ने सभी आगंतुकों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के संयोजक श्री दिग्विजयसिंह राठौड़, सह-संयोजक श्री तिलोक चौधरी व श्री संजय बोहरा थे।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, नगर पालिका के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, प्रधान, उप प्रधान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भाजपा जिला प्रवक्ता श्री तिलोक चौधरी द्वारा यह जानकारी दी गई।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button