राजकीय प्राथमिक विद्यालय बारोतो का तालाब में रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
सोजत । राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बारोतो का तालाब में शुक्रवार को रक्षाबंधन का पर्व पारंपरिक उल्लास और भाईचारे की भावना के साथ मनाया गया। विद्यालय की बालिकाओं ने बालकों को रक्षा सूत्र बांधकर, तिलक लगाकर और मुंह मीठा करवाकर उनके सुखद जीवन की कामनाएं कीं।
इस सांस्कृतिक आयोजन से विद्यालय परिसर में उत्सव और आनंद का माहौल देखने को मिला। बच्चों के चेहरों पर रक्षाबंधन की खुशी स्पष्ट झलक रही थी। कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानाध्यापक भगवत सिंह, अध्यापक महावीर सिंह तथा समाजसेवी जगदीश सीरवी उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों को रक्षाबंधन के महत्व की जानकारी दी और आपसी प्रेम, सम्मान व सद्भाव बनाए रखने का संदेश दिया।
विद्यालय द्वारा आयोजित यह आयोजन न केवल संस्कृति से जोड़ने वाला था, बल्कि विद्यार्थियों में सामाजिक मूल्यों और परंपराओं के प्रति आदर भावना भी जागृत करने वाला रहा।