जोधपुर जिले में सभी सरकारी, गैर-सरकारी विद्यालय और आंगनबाड़ी केन्द्र 8 मई से अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे
— विद्यार्थियों को अवकाश, शिक्षक व कर्मचारी करेंगे विभागीय कार्य
जोधपुर। जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल ने वर्तमान में उत्पन्न हालातों को दृष्टिगत रखते हुए आदेश जारी कर कहा है कि 8 मई 2025 से आगामी आदेशों तक जिले के सभी राजकीय, गैर-राजकीय विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों / प्ले स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि समस्त शैक्षिक एवं गैर-शैक्षिक कार्मिक विद्यालय में उपस्थिति रहकर विभागीय कार्यों का निर्वहन करेंगे। इस दौरान आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाएं भी आगामी आदेशों तक स्थगित कर दी गई हैं।
जिला कलक्टर ने समस्त शिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया है कि उक्त आदेशों की पालना सुनिश्चित करें, अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।