जोधपुर आई टी आई में स्टेक होल्डर के साथ जन परामर्श
जोधपुर। राज्य सरकार द्वारा मिशन 2030 के अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जोधपुर में स्टेक होल्डर के साथ जन परामर्श किया गया ।
इसमें संस्थान के उपनिदेशक प्रशिक्षण सुधीर व्यास ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया।
उपक्षेत्रीय रोजगार कार्यालय,जोधपुर के उपनिदेशक श्री आनन्द सुधार ने मिशन 2030 के बारे में जानकारी दी।
उपस्थित विभिन्न स्टेक होल्डर, भूतपूर्व प्रशिक्षणार्थियों, लाभार्थी नियोक्ताओ एवं विभिन्न राजकीय, निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के आचार्य / अधीक्षक द्वारा राजस्थान सरकार के मिशन-2030 के अंतर्गत जन परामर्श प्राप्त किया गया।
आर.एस.एल.डी.सी. के अधिकारी अर्जुन सुधार ने नियोजन एवं कौशल के बारे में अपने विचार व मिशन-2030 के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में लगभग 120 संभागी उपस्थित रहे। मंच संचालन संस्थान के समूह अनुदेशक श्याम सिंह सोढ़ा द्वारा किया गया।