मशहूर गायक रवींद्र उपाध्याय अपनी आवाज़ का जादू बिखेरेंगे
नव सज्जित टाउनहॉल में
जोधपुर। टाउनहाल लोकार्पण समारोह के अन्तर्गत मंगलवार 5 सितंबर को देश के मशहूर गायक रवींद्र उपाध्याय अपनी आवाज़ का जादू बिखेरने जोधपुर आ रहे है।
राजस्थान संगीत नाटक अकादमी ने जोधपुर के सुधि दर्शकों के लिये आधुनिक व नवीनीकृत जयनारायण व्यास टाउनहाल में साज़ और आवाज़ शीर्षक कार्यक्रम में तलाश, गोलमाल हैप्पी न्यू ईयर, इक़बाल व रक्त चरित्र सहित अन्य फ़िल्मों के सुरीले गायक रवींद्र उपाध्याय को आमंत्रित किया है।
अकादमी अध्यक्ष श्रीमति बिनाका जेश ने बताया कि जहां एक ओर श्रोताओं का स्वस्थ मनोरंजन करना अकादमी का दायित्व है वहीं दूसरी तरफ़ सुसज्जित नव प्रेक्षागृह के उपकरणों का परिवीक्षण भी किया जा सकेगा।
श्रीमती बिनाका ने बताया कि मंगलवार, 5 सितंबर सायं 7.30 बजे आयोजित होने वाले इस म्यूज़िकल कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है, लेकिन क्षमता से अधिक प्रवेश नहीं दिया जाएगा, अतरू दर्शकों से अनुरोध है कि कार्यक्रम के आधा घंटा पूर्व अपना स्थान ग्रहण कर लें।