मिरासी समाज महासम्मेलन 23 जुलाई को जयपुर में
– मिसासी समाज नजर अंदाज करने पर सरकार के खिलाफ महासम्मेलन
जोधपुर। राष्ट्रीय अध्यक्ष मिरासी समाज के नवाब खान ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 जुलाई रविवार करबला मैदान जयपुर में मिरासी समाज का महासम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। जिसमें मिरासी, मीर, ढाढ़ी, लंगा, मागंणियार, राणा, दमामी समाज के सैकड़ो लोग भाग लेंगे। खान ने बताया कि महासम्मेलन का आयोजन करने का उद्देश्य राजस्थान सरकार को मिरासी समाज को नजर-अंदाज करने के विरोध में रोष प्रकट करना है।
ाष्ट्रीय अध्यक्ष मिरासी समाज के नवाब खान ने जानकारी देते हुए बताया राज्य सरकार से मुख्य मांगे को लिए आह्वान किया जाएगा। मांगे इस प्रकार है मिरासी समुदाय को शड्ढष् से अलग कर अत्यंत पिछड़े वर्ग में शामिल किया जाये। मिरासी समुदाय कल्याण बोर्ड का गठन किया जाये। मिरासी समुदाय कि सम्पूर्ण राजस्थान में जातीगत जनगणना 2019 में जो रोकी गई उसे फिर से शुरू की करे। सहित कई अगर नहीं मानी गई तो कांग्रेस पार्टी को सम्पूर्ण राजस्थान में भारी विरोध किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी को हार का भी सामना करना पड़ सकता है 18 लाख आबादी वाले समाज को नजर अंदाज भारी पड़ सकता है।