जोधपुर में तेज बारिश, नालों का पानी सड़कों पर बहा
नालों की जगह डाले पाइप लाइन से पानी ओवरफ्लो
जोधपुर। सूर्यनगरी में बुधवार शाम 4.50 बजे तेज हवाओं साथ आई बारिश से कई इलाकों जलमग्न हो गया। वहीं प्रताप नगर के पीजी महाविद्यालय, नेशनल हैण्डलूम, परमानन्द होटल, किसान टायर सर्विस के पास नालों की जगह डाले पाइप लाइन से पानी ओवरफ्लो होकर का सड़कों पर बहने लगा। पानी सड़कों बहने से राहगीर व वाहन चालकों काफी दिक्कतों
का सामना करना पड़ा। यहां तक कई वाहनों के इंजन में पानी घुसने बीच सड़क बंद हो गए।