भौगीशेल परिक्रमा : विश्राम स्थलों पर सनातन संस्कृति से जुड़े भजन गायक बहाएंगे भक्तिरस की सरिता
हिंदू सेवा मंडल ने सभी भजन गायकों को किया आमंत्रित, बैठक में भजन गायकों को दिए दिशा-निर्देश
जोधपुर। हिंदू सेवा मंडल के तत्वावधान में मारवाड़ का महाकुंभ भौगीशेल यात्रा 28 जुलाई से 3 अगस्त के बीच आयोजित होगी, जिसमें हजारों श्रद्धालु उबड़-खाबड़ मार्गों से होते हुए लगभग 115 किमी की इस पौराणिक यात्रा को पैदल चलते हुए सात दिनों में पूर्ण करेंगे। परिक्रमा यात्रा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मंगलवार को आयोजित बैठक में आयोजन समिति व भजन गायकों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने व ध्वनि प्रसारण यंत्रों का दुरुपयोग न हो इसके लिए मंचों की संख्या सीमित रखी जाएगी तथा पश्चिमी राजस्थान के सभी भजन गायकों के लिए मंच खुला रखा गया है।
हिंदू सेवा मंडल के सचिव विष्णुचंद्र प्रजापति ने बताया कि मारवाड़ का कुंभ भौगीशैल परिक्रमा यात्रा को लेकर मंगलवार को होटल घूमर में बैठक हुई, जिसमें प्रदेश भर के भजन गायकों ने भाग लिया। अध्यक्ष महेश कुमार जाजड़ा की अध्यक्षता व सत्संग समिति के सह संयोजक गौरीशंकर गांधी के नेतृत्व में आयोजित बैठक में यात्रा के पड़ाव स्थल पर आयोजित होने वाली भजन संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। यात्रा के प्रमुख संयोजक कैलाश जाजू ने बताया कि प्रत्येक विश्राम स्थल पर हिंदू सेवा मंडल की ओर से दो स्टेज व कृष्ण हिंदू सेवा समिति की ओर से एक स्टेज लगाया जाएगा। यहां प्रतिदिन सुबह 11 से शाम 6 बजे तक भजन संध्या होगी। भजन संध्या में सनातन संस्कृति से जुड़े भजन गायकों व संगीतकारों को ही आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि इन तीन स्टेज पर सभी भजन गायक अपनी प्रस्तुति दे सकेंगे, इसके लिए मंडल कार्यालय में अपने नाम, दिनांक व समय की जानकारी देनी होगी।
बैठक में पर्यटन विभाग के मनीष राठौड़ ने राज्य सरकार द्वारा भजन गायकों व संगीतकारों के कल्यार्थ चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा भजन गायकों व संगीतकारों को 100 दिनों के रोजगार संबंधी जानकारी दी। कोषाध्यक्ष राकेश गौड़ ने बताया कि बैठक में भजन गायक संजय पंचारिया, गीता मेवाड़ा, रामकिशोर दाधीच, मंजू माहेश्वरी, सोनू कंवर, चिंटू दाधीच, बेबी गुर्जर, पप्पू भाट, नेनाराम देवासी, जगदीश प्रजापत, सुरेश वैष्णव, राजू सेवग, नरेश, मुकेश भाटी, पंकज जांगिड़, रामलाल आदि भजन गायक मौजूद थे। परिक्रमा आयोजन समिति की ओर से नरपतसिंह बंटी भाई को भजन संध्या के लिए सह संयोजक नियुक्त किया गया। इस मौके उपाध्यक्ष लिखमीचंद किशनानी, भैरुप्रकाश दाधीच, मुख्य मेला व्यवस्थापक मदन सैन, तुलसीदास वैष्णव, दिनेश कुमार रामावत, नरेंद्र सिंह गहलोत, महेंद्र सिंह तंवर, हनवंतराज गांच्छा ने भजन गायकों का दुपट्टा पहना स्वागत किया। उधर, प्रशासन द्वारा भी यात्रा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। निगम उपायुक्त आदिती पुरोहित, मुख्य सफाई निरीक्षक अपूर्व पुरोहित के नेतृत्व में वैद्यनाथ, वृहस्पति कुंड, बेरी गंगा, रूपावतों का बेरा सहित परिक्रमा स्थल व आसपास के क्षेत्रों में सघन सफाई अभियान चलाया गया। वहीं कंटीली झाड़ियों की कटाई व सड़क मार्ग को दुरुस्त किया गया।