जोधपुर में क्रिसमस की तैयारियां जोर-शोर से शुरू
-कलेक्टर-20223 का विमोचन रेव्ह जितेन्द्रनाथ ने किया
जोधपुर। एस.एम. चर्च के युवाओंं तथा समाज के सदस्यों ने अलग-अलग ग्रुप बनाकर जोधपुर के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले मसीह परिवारों में शाम से घर-घर जाकर धार्मिक गीत भी गाए एवं हर्षोल्लास से ईसा मसीह के जन्म की पूर्व बधाइयां दी।
इस अवसर पर एस.एम. चर्च के रेव्ह. जितेंद्रनाथ व रेव्ह क्रूस लायल ने घरों में प्रार्थना भी की। लोगों में क्रिसमस के आगमन को लेकर इतना उत्साह है की बच्चों ने रात को ठंड की भी परवाह नहीं की।
लोगों ने चाय-नाश्ता व केक खिलाकर आने वाले लोगों का स्वागत किया। साथ खुशियों में शरीक हुए। एस.एम. चर्च के सूचना प्रभारी नवीन पोल व संजीव बहादुर ने जानकारी देते हुए बताया एस.एम. चर्च में आराधना के दौरान समाज के वरिष्ठ नागरिक 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मानित किया गया एवं लंबी दीघायु की कामना की। चर्च सैके्रटरी ने समाज में उनके योगदान का संक्षिप्त वर्णन दिया। इसी के साथ सनसिटी क्रिश्चियन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मुद्रित वर्ष 2023 के कैलेंडर का रेव्ह. जितेंद्र नाथ व कमेटी सदस्यों ने विमोचन किया। इस अवसर पर रेव्ह. क्रूस लॉयल, जस्टिन एंड्रयूज़, नवीन पोल, विवियन जौहरी तथा चर्च सेक्रेटरी डेनिस एलेग्जेंडर, संजीव बहादुर सहित कई समाजबन्धु भी उपस्थित थे।