एजाज अली को जिला महासचिव उत्तर जोधपुर मनोनीत किया
टीपू सुल्तान सेवा संस्थान
जोधपुर। टीपू सुल्तान सेवा संस्थान जोधपुर राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सरफराज खान के निर्देशानुसार एजाज अली की सेवा भाव को देखते हुए जिला संभाग अध्यक्ष रिजवान अंसारी द्वारा एजाज अली को जिला महासचिव उत्तर जोधपुर मनोनीत किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष सरफुद्दीन मसूदी, महिला जिला अध्यक्ष मेंहरूनिशा, महिला प्रदेश सचिव चांद बीबी, समाजसेवी महाराजा बैंड मुल्लाजी, मंजू जी मेवाड़ा समाजसेवी उपस्थिति में नियुक्ति प्रदान की गई।