राज्यपाल कलराज मिश्र शुक्र-शनि को जोधपुर दौरे पर
जोधपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिवसीय दौरे पर 2 सितम्बर, शुक्रवार को जोधपुर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल कलराज मिश्र 2 सितम्बर, शुक्रवार को जयपुर से प्रातः 10 बजे राज्य विमान से प्रस्थान कर 10.45 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। राज्यपाल 10.55 बजे जोधपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान कर प्रातः 11.25 बजे सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय सुरक्षा एवं आपराधिक न्याय, जोधपुर पहुंचकर प्रातः 11.30 बजे विश्वविद्यालय की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे।
राज्यपाल कलराज मिश्र का दोपहर 2.30 से 3.30 बजे तक का समय विश्वविद्यालय में लंच के लिए निर्धारित रहेगा। अपराह्न 3.35 बजे विश्वविद्यालय से प्रस्थान कर 4 बजे जोधपुर सर्किट हाऊस पहुंचेंगें।
राज्यपाल शाम 5.40 बजे सर्किट हाऊस से प्रस्थान कर शाम 6 बजे कायलाना झील पहुंचेंगे। वहां से शाम 7 बजे प्रस्थान पर शाम 7.20 बजे सर्किट हाऊस पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस में निर्धारित है।
राज्यपाल अगले दिन 3 सितम्बर, शनिवार को प्रातः 10.15 बजे सर्किट हाऊस से सड़क मार्ग से पाली के लिए प्रस्थान करेंगे। पाली में उनका महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी एण्ड साइंस, जाड़न में कार्यक्रम निर्धारित है।
राज्यपाल की जोधपुर यात्रा को लेकर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सभी संबंधित अधिकारियों, विभागों एवं संस्थानों को आदेश जारी कर विभिन्न व्यवस्थाएं सौंपी हैं।