प्रतिभाओं को तराशने की अभिनव पहल सराहनीय : जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास

जोधपुर। जिले की झालामण्ड ग्राम पंचायत पर मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस  श्री गोपालकृष्ण व्यास के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार को राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक-2022 के ग्राम पंचायत स्तरीय आयोजन का समापन हुआ। 

जस्टिस श्री व्यास ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झालामंड में सरस्वती की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरूआत की और विजेता खिलाड़ियों एवं प्रतिभागियों को पुरस्कार तथा प्रतिस्पर्धाओं में सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाहों को सम्मानित किया। जस्टिस श्री व्यास द्वारा झालामंड से चयनित क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल प्रदान किए गए। उन्होंने विद्यालय के शारीरिक शिक्षकों एवं इन खेल प्रतिस्पर्धा के आयोजन में सहयोग करने वाले शिक्षकों को स्मृति चिन्ह दिए।

खेलों को जीवन का अंग बनाएं : इस अवसर पर अपने उद्बोधन में जस्टिस श्री गोपालकृष्ण व्यास ने खेलों को व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास और सामाजिक सौहार्द एवं सद्भाव के साथ खुशहाली विस्तार में महत्वपूर्ण बताया और युवाओं से दैनंदिन जीवन में खेलों को  नियमित रूप से अंगीकार करने का आह्वान किया।

राजस्थान में खेल विकास का सुनहरा दौर: जस्टिस व्यास ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक की शुरुआत को राजस्थान में खेलों और खिलाड़ियों के लिए बेहतर बताते हुए कहा कि इससे प्रदेश में खेल विकास को नई गति मिली है तथा जिस प्रकार बड़ी संख्या में गांव ढाणी से खेल प्रतिभाएं इसमें हिस्सा ले रहे हैं यह राजस्थान के खिलाडियों के उज्ज्वल भविष्य का संकेत हैं। इससे प्रदेश की खेल प्रतिभाओं में निखार आएगा और वे राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में अपना नाम रोशन कर सकेंगी।

कार्यक्रम में विद्यालय परिवार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से जस्टिस व्यास का पुष्पहार पहना कर एवं साफा बांध कर स्वागत किया किया। इस दौरान जस्टिस श्री व्यास ने अपने विद्यार्थी काल की खेल गतिविधियों भरी यादों को ताजा किया।

आरंभ में जस्टिस श्री व्यास एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झालामंड के प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र सिंह कुम्पावत ने बताया की झालामण्ड से क्रिकेट टीम ब्लॉक स्तर प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है।

समारोह में सरपंच श्री लक्ष्मीनारायण प्रजापत, पंचायत समिति सदस्य श्री रमेश प्रजापत, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री गणेशीलाल लावा, प्रधानाचार्य(महलों की ढाणी) श्रीमती कमला चौधरी आदि विशिष्ट अतिथि थे।

समारोह का संचालन डॉ. सुभाष बूडिया ने किया जबकि आभार प्रदर्शन की रस्म प्रधानाचार्य श्री राजेन्द्रसिंह कुम्पावत ने अदा की।

इससे पूर्व जस्टिस व्यास ने कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच मैं खिलाड़ियों से परिचय पाया और व्हीसल बजाकर प्रतिस्पर्धा के फाइनल की शुरुआत कराई तथा मैच देखा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button