निवेश के नाम पर धन दोगुना करने का झांसा देकर भागने वाले चीटरों के खिलाफ दो और केस दर्ज
रातानाडा थाने में अब तक दस एफआईआर दर्ज हो चुकी, होटल में खाने का आयोजन कर बनाया था शिकार
जोधपुर। शहर के रातानाडा स्थित दासपा हाउस में खोले गए एक कार्यालय पर निवेश के नाम पर धन दोगुना करने का झांसा देकर रूपए ऐंठ कर भागने वाले शातिर चीटरों के खिलाफ दो और प्रकरण अब दर्ज हुए है। रातानाडा थाने में अब तक दस एफआईआर दर्ज हो चुकी है। कोर्ट से मिले इस्तगासों पर पुलिस मामलें दर्ज करने में जुटी है। कंपनी चलाने वाले बाद में कार्यालय बंद कर भाग गए। पीडि़तों का पता लगने पर अब धीरे- धीरे केस दर्ज कराए जा रहे है। पीडि़तों को एक होटल में बुलाकर खाना खिलाया गया फिर ठगी का शिकार बनाया गया था।
रातानाडा पुलिस ने बताया कि सरदारपुरा स्थित बछराज का बाग निवासी लक्ष्मी गुप्ता पत्नी गौरव गांधी की तरफ से अब केस दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट में लक्ष्मी गुप्ता ने बताया कि किसी परिचित द्वारा ट्रेड इलेवन फायर डॉट कॉ के बारे में बताया गया। जिसका सेमिनार नवंबर 2023 और 11 फरवरी 2024 को शहर के एक होटल में रखा गया। उस कंपनी के सेमिनार में वह भी शामिल हुई। यह कंपनी शेयर मार्केट में रुपए लगाकर बड़ा मुनाफा दिलवाने की बात करती थी। इन बातों के झांसे में आकर के लक्ष्मी ने कंपनी के पार्टनर्स ओमप्रकाश, वकील सिंह, जावेद अंसारी मोहित सैनी से परिचित ने मिलवाया। चीटरों की बातों में आकर 26 फरवरी 2024 को 4.30 लख रुपए आरटीजीएस के जरिए उसे कंपनी को ट्रांसफर कर दिए जिसका कार्यालय दासपा रातानाडा जोधपुर में था। आरोपियों ने कंपनी की एक वेबसाइट भी बना रखी थी जिसमें निवेश किए गए रुपए और आईडी को दिखाए गए। दूसरी केस न्यू पावर हाउस रोड स्थित इंद्रा विहार की रहने वाली रंजना डिकेंशन पत्नी जोसेफ डिकेंशन ने दर्ज कराया और अपने साथ हुई फ्रॉड की जानकारी दी।
कार्यालय बंद कर भागे :
निवेश के कुछ में बाद तक तो कंपनी के ऑफिस और फोन पर आरोपियों से बातचीत होती रही। लेकिन कुछ समय बाद जब पता चला कि ऑफिस बंद कर दिया गया है तब पीडि़तों अपने रुपए के बारे में पूछा तो कुछ समय में लौटने का आश्वासन दिया गया। लेकिन फिर वह पैसे कभी नहीं लौटाए।
रातानाडा पुलिस ने बताया कि सरदारपुरा स्थित बछराज का बाग निवासी लक्ष्मी गुप्ता पत्नी गौरव गांधी की तरफ से अब केस दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट में लक्ष्मी गुप्ता ने बताया कि किसी परिचित द्वारा ट्रेड इलेवन फायर डॉट कॉ के बारे में बताया गया। जिसका सेमिनार नवंबर 2023 और 11 फरवरी 2024 को शहर के एक होटल में रखा गया। उस कंपनी के सेमिनार में वह भी शामिल हुई। यह कंपनी शेयर मार्केट में रुपए लगाकर बड़ा मुनाफा दिलवाने की बात करती थी। इन बातों के झांसे में आकर के लक्ष्मी ने कंपनी के पार्टनर्स ओमप्रकाश, वकील सिंह, जावेद अंसारी मोहित सैनी से परिचित ने मिलवाया। चीटरों की बातों में आकर 26 फरवरी 2024 को 4.30 लख रुपए आरटीजीएस के जरिए उसे कंपनी को ट्रांसफर कर दिए जिसका कार्यालय दासपा रातानाडा जोधपुर में था। आरोपियों ने कंपनी की एक वेबसाइट भी बना रखी थी जिसमें निवेश किए गए रुपए और आईडी को दिखाए गए। दूसरी केस न्यू पावर हाउस रोड स्थित इंद्रा विहार की रहने वाली रंजना डिकेंशन पत्नी जोसेफ डिकेंशन ने दर्ज कराया और अपने साथ हुई फ्रॉड की जानकारी दी।
कार्यालय बंद कर भागे :
निवेश के कुछ में बाद तक तो कंपनी के ऑफिस और फोन पर आरोपियों से बातचीत होती रही। लेकिन कुछ समय बाद जब पता चला कि ऑफिस बंद कर दिया गया है तब पीडि़तों अपने रुपए के बारे में पूछा तो कुछ समय में लौटने का आश्वासन दिया गया। लेकिन फिर वह पैसे कभी नहीं लौटाए।