दो मकानो में सैंधमारी, सोने चांदी के जेवरात और नकदी चोरी
जोधपुर। दो सूने मकानो में सैंधमारी करके सोने चांदी के जेवरात और नकदी चोरी के मुकदमे मकान मालिको ने संबंधित थाने में दर्ज कराये।
मंडोर थाने में दी रिपोर्ट में लाल बाग नागौरी बेरा निवासी सुमित गहलोत पुत्र कानाराम गहलोत ने पुलिस को बताया कि 2 अगस्,त की सुबह के समय अज्ञात नकबजन ने उसके मकान में सैंधमारी करके सोने व चांदी के आभूषण चुराकर ले गया।
विवेक विहार थाने में दी रिपोर्ट में आदर्श नगर गली नम्बर 2 तनैावड़ा निवासी उम्मेदाराम पुत्र पोलाराम नाई ने पुलिस को बताया कि 1 अगस्त को अज्ञात नकबजन ने उसके मकान में सैंधमारी करके आधा तोला की रखड़ी, सोने का मादलिया, दो लुगदों की जोड़ी, पैर की दो चीलो की जोड़ी और 6 हजार रूपये की नकदी चुराकर ले गये।
बाईक चोरी :- बनाड़ थाने में दी रिपोर्ट में सारण नगर निवासी सहीराम पुत्र हीराराम ने पुलिस को बताया कि 4 अगस्त को सारण नगर सी रोड़ घर के बाहर खड़ी की उसीक बाईक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।
दो जुआंरी गिरफ्तार :- मंडोर थाने के हैडकांस्टेबल बत्तीलाल ने निम्बा निम्बड़ी मंडोर क्षेत्र में जुआ खेल रहे गऊ घाटी मंडोर क्षेत्र में रहने वालो जितू भाई पुत्र रतिलाल ओड और हिम्मतसिंह चौहान पुत्र इन्द्रसिंह चौहान को गिरफ्तार कर दाव पर लगी राशि जब्त की।