शादीशुदा को कुआंरी बताकर शादी कर नकदी हड़पने का आरोप
जोधपुर। शादीशुदा महिला को कुआंरी बताकर शादी कराकर धोखाधड़ी करने का मुकदमा एक युवक ने महिला और उसके परिजनों के खिलाफ बनाड़ थाने में दर्ज कराया।
बनाड़ थाने में दी रिपोर्ट में शिव शक्ति कृपा शिव विहार सारण नगर निवासी भरत पारीक पुत्र प्रेमसुख पारीक ने पुलिस ोकबताया कि 27 जून को आरपोपी सुमन पाण्डे नामक महिला के परिजनों ने सुमन ोक कुआंरी बताकर उसके साथ शादी करायी। शादी के बाद उसको पता लगा कि सुमन पांडे पूर्व में शादी शुदा है। इस दौरान आरोपियों ने शादी के नाम पर उससे हजारों रूपये की नकदी भी ले ली। पुलिस ने आरोपी दुल्हन और उसके परिजनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।