कॉलेज गई दो युवतिया लापता, विवाहिता पांच दिन से गायब
जोधपुर। दो युवतियों और एक विवाहिता के बिना बताये घर से लापता होने पर परिजनों ने संबंधित थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी।
उदयमंदिर थाने में दी रिपोर्ट में सुनारों की नाड़ी आदर्श कॉलोनी चांदपोल निवासी एक महिला ने बताया कि उसकी पुत्री 4 अगस्त को केएन कॉलेज गई थी जहां से वापस घर नहीं लौटी।
महामंदिर थाने में दी रिपोर्ट में मेघवाल बस्ती भीमलदल व्यायाम शाला के पीछे कागा रोड़ क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री श्री सुमेर कॉलेज महामंदिर गई थी जहां से वापस घर पर नहीं लौटी।
माता का थान थाने में दी रिपोर्ट में मूलतया बीकानेर के कोलायत थानान्तर्गत मंड हाल विधानगर क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि 31 अगस्त को उसकी रिश्तेदार महिला बिना बताये कही चली गई। पांच दिन तक तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।