मंडोर एक्सप्रेस में विदेशी यात्रियों का सामान चोरी
विदेशी नागरिकों के कोच में घुसे, विदेशी मुद्रा के साथ लगेज चुराया
तडक़े जयपुर क्रॉस करने के बाद हुई घटना, प्रदेश के तमाम रेलवे स्टेशन पर भेजी सूचना, जोधपुर में बगैर नंबर की एफआईआर दर्ज
जोधपुर। दिल्ली से चल कर जोधपुर आ रही मंडोर एक्सप्रेस टे्रन में बुधवार की तडक़े चोरी हो गई। विदेशी नागरिकों के कोच में यह वारदात हुई। देशी विदेशी पर्यटक एवं यात्रियों का सामान के साथ नगदी आदि सामग्री शातिर चुरा ले गए। सुबह जोधपुर पहुंचने पर यहां राजकीय रेलवे पुलिस थाने में प्राथमिकी दी गई। पुलिस ने पांच अलग अलग प्रकरण दर्ज किए है। बगैर नंबरी एफआईआर लांच की गई है। प्रदेश के सभी छोटे बड़े रेलवे स्टेशन पर घटना को लेकर सूचना भेजी गई है। विदेशी नागरिकों के सामान के साथ विदेशी मुद्रा तक चोरी कर ली गई। प्रथम दृष्टया बताया जाता है कि जिस कोच में यह चोरी हुई उनकी दरवाजें खुल पड़े थे, जिससे चोरों को अंदर जाने में आसानी हो गई। पांच सात यात्रियों का सामान चोरी होना बताया जाता है।
सुबह जोधपुर पहुंची मंडोर एक्सप्रेस :
बुधवार की सुबह मंडोर एक्सप्रेस टे्रन जोधपुर स्टेशन पर पहुंची। यात्रियों ने अपना सामान संभाला तब वह नहीं था। इस पर यात्रियों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। यात्रियों ने रेलवे की सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हुए हंगामा मचाया। इसके बाद पुलिस ने यात्रियों से चोरी के सामान को लेकर जानकारी ली। इस दौरान कई यात्रियों की आंखों में आंसू थे और वे अपने खोए हुए सामान की तलाश में परेशान दिखाई दिए।
पीडि़त वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि चोर विदेशी यात्रियों के पासपोर्ट, विदेशी मुद्रा, लैपटॉप, गोल्ड ज्वैलरी और कीमती बैग तक ले गए। पीडि़ता का कहना है कि रातभर में उन्हें भनक तक नहीं लगी कि ट्रेन में चोरों ने सफर किया और उनका कीमती सामान ले उड़े। उनके मोबाइल फोन, पर्स और नकदी तक गायब हो चुकी थी।
जीआरपी थाने पहुंचे :
ट्रेन के जोधपुर पहुंचने पर पीडि़त यात्री जीआरपी थाने पर पहुंचे और वहां चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। जीआरपी की ओर से ट्रेन में सफर करने वाले आरोपियों की जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज और स्टेशन पर मौजूद सुरागों के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
यह सामान चोरी होना अभी तक सामने :
चोरी हुए बैगों में लगभग दो लाख रुपये नकद, एक जोड़ी एप्पल एयरपोड्स और एक एप्पल पेंसिल भी थी।
मंडल प्रबंधक पहुंचे :
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा भी मौके पर पहुंचे और पीडि़तों से बात की। विकास खेड़ा ने बताया कि चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, फिलहाल चोरी कैसे हुई इसको लेकर के जांच की जा रही है वहीं सबसे बड़ा सवाल यह है कि फर्स्ट एसी में जीआरपी के पुलिस के कांस्टेबल होने बावजूद भी फर्स्ट एसी से चोरी होना अपने आप में बड़ा सवाल खड़ा करता है,
जयपुर भेजी जाएगी रिपोर्ट :
जोधपुर में जीआरपी थाने में जीरो नंबर के एफआईआर दर्ज की गई है। कुल पांच मुकदमे दर्ज किए गए हैं और यह एफआईआर जयपुर जीआरपी को भेजी जाएगी।