सोजत में यात्रा पश्चिमालाप का भव्य आयोजन 6 अगस्त को
सोजत में सजेगी सुरों और ताल की रंगारंग महफिल
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
सोजत। मेहंदी नगरी सोजत में 6 अगस्त को एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। “यात्रा पश्चिमालाप” नामक यह कार्यक्रम 6 अगस्त को शाम 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक पाली रोड स्थित तहसील परिसर के पास आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम समन्वयक व्याख्याता हनुवंत सिंह बारहठ ने जानकारी दी कि इस आयोजन में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, दमन-दीव और दादरा-नगर हवेली से आए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के लोक कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लेंगे।
यह आयोजन उपखंड अधिकारी के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत व्यापक तैयारियां की जा चुकी हैं। नगर पालिका प्रशासन ने भी इस कार्यक्रम को लेकर भव्य व्यवस्थाएं की हैं। कार्यक्रम स्थल पर एक शानदार मंच के साथ-साथ बड़ी संख्या में दर्शकों के बैठने हेतु आरामदायक कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। सोजत में कई वर्षों के अंतराल के बाद इस प्रकार का सांस्कृतिक आयोजन हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। बुधवार, 6 अगस्त की संध्या का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।