जोधपुर मंडल ने मेगा संरक्षा अभियान की शुरुआत की
-सेफ्टी ड्राइव 25 अगस्त से 23 सितंबर तक चलेगा
जोधपुर। जोधपुर मंडल पर रेलवे बोर्ड की मेगा सेफ्टी ड्राइव 25 अगस्त से 23 सितंबर तक शुरू की गई है। मंडल रेल प्रबंधक सुश्री गीतिका पांडेय ने बताया कि संरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंडल पर एक मेगा संरक्षा अभियान की शुरुआत की गई है। जिसमें इस ड्राइव में प्रत्येक विभाग के अधिकारी अपने-अपने आधिकारिक क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे और पाई गई खामियों को दूर करना सुनिश्चित करेंगे।
वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी शिखर बी मारू ने बताया कि सभी स्तरों पर जागरूकता और संवेदनशीलता बनाए रखने के निर्देशों के साथ इस अभियान की प्रगति की निगरानी स्वयं डीआरएम द्वारा की जा रही है। जिसमें डीआरएम द्वारा जोधपुर स्टेशन और यार्ड, बाड़मेर स्टेशन और यार्ड का पायदान निरीक्षण किया तथा जोधपुर से बाड़मेर का ट्रैवलिंग निरीक्षण किया और पाई गई त्रुटियों को शीघ्र दुरुस्त करने के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि संरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए नियमित रूप से महत्वपूर्ण विषयों पर संरक्षा संगोष्ठियों का आयोजन किया जाता हैं ।