नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का रद्दीकरण
जोधपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के काचेवानी स्टेशन पर सिग्नल प्रणाली के अपग्रेडेशन तथा राज नंदगांव-कलमना स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन के कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा, इस कारण इस मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
मंडल रेल प्रबंधक सुश्री गीतिका पांडेय उत्तर के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्नलिखित रेल सेवाएं रद्द रहेंगी:–
- गाड़ी संख्या 20845 , बिलासपुर – बीकानेर रेल सेवा 01 व 03 सितंबर को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20846, बीकानेर -बिलासपुर रेल सेवा 04 व 06 सितंबर को रद्द रहेगी।
3.गाड़ी संख्या 20843, बिलासपुर -भगत की कोठी रेल सेवा 30 अगस्त व 05 सितंबर को रद्द रहेगी। - गाड़ी संख्या 20844, भगत की कोठी – बिलासपुर रेल सेवा 03 व 08 सितंबर को रद्द रहेगी।