सीडीएस तथा एनडीए परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
जोधपुर। संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा Combined Defence Servises Examination (II) 2022 and Nation Defence Academy and Naval Academy Examination(II) 2022 परीक्षा रविवार, 4 सिंतबर को जोधपुर में 26 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।
कोर्डिनेटिंग सुपरवाईजन, जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने बताया कि इस परीक्षा के सुचारू आयोजन के लिए जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अपर जिला कलक्टर (शहर) जोधपुर में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।
उन्होंने बताया कि यह कन्ट्रोल रूम 3 सितंबर को प्रातः 9.30 बजे से सांय 6 बजे तक एवं 4 सितंबर को प्रातः 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक कार्य करेगा। नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नम्बर 0291-2650316 है। संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली का नियंत्रण कक्ष टेलिफोन नम्बर 011-23070049/011-23392627 है।