जिला एवं सैशन न्यायाधीश ने केन्द्रीय कारागृह का निरीक्षण
जोधपुर।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष (जिला एवं सैशन न्यायाधीश) राघवेन्द्र काछवाल एवं अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश पुखराज गहलोत ने मंगलवार को केन्द्रीय कारागृह, जोधपुर का निरीक्षण किया
उन्होंने केन्द्रीय कारागृह के वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, सभी बैरकों, भोजनशाला, जेल अस्पताल, पुस्तकालय आदि का निरीक्षण करते हुए विचाराधीन एवं सजाबंदियों से भी वार्ता की। जेल में उपस्थित बंदियों से उनके रहने, खाने-पीने, दैनिक आवश्यकताओं से संबंधित व्यवस्थाओं के विषय में, उनके लंबित व विचाराधीन प्रकरणों के संबंध में तथा अन्य समस्याओं की जानकारी प्राप्त की गयी। काछवाल द्वारा जेल अधीक्षक श्री राजपाल सिंह से भी उपलब्ध व्यवस्थाओं एवं समस्याओं की जानकारी प्राप्त की गयी।
राघवेन्द्र काछवाल द्वारा निरीक्षण के समय मानसिक रोगी सैल का भी जायजा लिया एवं जेल अधीक्षक से जेल में विभिन्न स्थानों पर बंदियों से पौधारोपण करवाने एवं उनकी देख-रेख करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया तथा बंदियों का समय रचनात्मक गतिविधियों में उपयोग में लेने को कहा गया। इस दौरान उनके द्वारा जेल प्रशासन को बंदियों के अधिवक्ता नहीं होने की स्थिति में विधिक सहायता आवेदन पत्रों, जमानत आवेदन पत्रों, अन्य आवश्यकताओं के संबंध में कार्यवाही के लिए संबंधित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय से पत्राचार करने के लिए सुझाव दिया गया।
निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय कारागृह, जोधपुर के जेल अधीक्षक श्री राजपाल सिंह, जेल उप-अधीक्षक श्री महेश शर्मा आदि जेल प्रशासन के अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।