पार्षद इरफान बेली के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भव्य स्वागत

अशोक गहलोत को स्मृति चिन्ह भेंटकर व गुलदस्ता देकर स्वागत कर आर्शीवाद लिया ।

जोधपुर । राजस्थान के यशस्वी जननायक आदर्श आदरणीय अशोक गहलोत साहब का जोधपुर के सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 44 उत्तर में पधारने पर पार्षद इरफान बेली द्वारा बड़े जोश के साथ भव्य स्वागत किया गया इस स्वागत समारोह आयोजन में इरफान बेली ने वार्ड के वरिष्ठ कांग्रेसजन तथा समस्त वार्डवासी के साथ मिलकर अशोक गहलोत साहब का स्वागत  बैंडबाजे की धुन से एवं 51 किलो की माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।

आदरणीय अशोक जी गहलोत साहब द्वारा आज श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम जोधपुर में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित शहर के विभिन्न विकास कार्यो के शिलान्यास एवं विकास कार्य के प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
स्थानीय पार्षद इरफान बेली ने मंच पर सम्मानीय अशोक गहलोत को स्मृति चिन्ह भेंटकर व गुलदस्ता देकर स्वागत कर आर्शीवाद लिया । पार्षद इरफान बेली ने बताया कि अशोक गहलोत साहब ने विकास की गंगा की जो हमारे शहर को सौगात दी है उसके लिए इरफान बेली ने अशोक गहलोत साहब का आभार जताया ।     

           

वार्ड पार्षद इरफान बेली द्वारा स्वागत समारोह में उपस्थित अतिथिगण पशुधन राज्यमंत्री राजेन्द्र जी सोलंकी साहब,जिलाध्यक्ष (उ•) सलीम खान, महापौर कुन्ती परिहार,शहर विधायक मनीषा पंवार,उपमहापौर अब्दुल करीम,जिलाध्यक्ष(द.)नरेश जोशी,छोटू खां,मजीद गौरी,शेर मोहम्मद,महमूद बेली,मनीष लोढ़ा, शाहबाज खान,सलीम पंवार,नोशाद खान,कय्यूम लोदी,राजू इश्तियाक अली,हमीम बक्श,अब्दुल वहाब,पठान साहब,मोहम्मद शाकिर,रमजान मोयल,पारो आपा,अय्यूब भाई,मेहरदीन,टीपू बेली,अशोक सोलंकी,अली बा,बिल्लू भाई,टीपू भाई एवं समस्त कार्यकर्ता,वार्डवासी उपस्थित रहें ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button