100 महिला श्रमिकों का लगाया कोरोना से बचाव का टीका
जोधपुर। कोरोना महामारी से बचाव के लिए बड़ी तीज पर महिला श्रमिकों के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया। सामाजिक सरोकार के तहत रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर संस्कार की ओर से आयोजित शिविर में 100 महिला श्रमिकों को कोविशील्ड का टीका लगाया गया।
अध्यक्ष डॉक्टर नीता जैन ने बताया कि बासनी स्थित एसआरएम ऐलॉइज में सम्पन्न शिविर में रीना ओझा व सचिव टोनिका सांखला ने परिवार की रक्षा के लिए महिला श्रमिकों को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया। इसके साथ ही महिलाओं व बच्चियों को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा उन्हें इस दौरान बरतने वाली सावधानियों के बारे में बताया। साथ ही कहा कि पीरियड के दौरान घर के बडों को भी बालिकाओं के पोषण का ध्यान रखना चाहिए। एसआरएम ऐलॉइज के डायरेक्टर व पूर्व महापौर घनश्याम ओझा का विशेष सहयोग रहा।