विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया
जोधपुर। लॉयंस क्लब जोधपुर मरुधरा द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय भूरी बेरी में विद्यार्थियों को छाया, शुद्ध वातावरण और खेलकूद के प्रयोजन से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में क्लब के अध्यक्ष केवलचन्द डाकलिया द्वारा वृक्षों की महत्ता और पर्यावरण संरक्षण में उनके योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने उपस्थित सभी विद्यार्थियों से अपने घर में और आसपास के क्षेत्र में 2 पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने की अपील की। भूरी बेरी विद्यालय परिसर में बादाम, नीम, बड़, पीपल, जामुन, गूलर आदि विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। क्लब के सचिव विजय अग्रवाल ने बताया कि लगाए गए फलदार वृक्षों को समय पर पानी, खाद और उचित देखभाल के लिए प्रत्येक पौधे पर 4-4 विद्यार्थियों की एक टोली बनाकर जिम्मेदारी देने का एक अभिनव प्रयोग किया गया है जिससे विद्यार्थियों में पेड़ और पर्यावरण के जागरूकता, सहभागिता ओर टीम वर्क की भावना भी विकसित हो। लॉयंस क्लब जोधपुर मरुधरा के इस पुनीत कार्य मे क्लब के डॉ संजीव जैन, सज्जनलाल माथुर, कमलेश खेतानी, अरुण सिंघल, राजेन्द्र दवे, सीपी परिहार, रमेश भंसाली, माधव सेवा समिति के बालीसिंह और स्कूल के शिक्षकों ने सहयोग दिया।