925 मेगा वाट सोलर पार्क के निर्माणाधीन कार्य का जायजा लिया

जोधपुर। राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ सुबोध अग्रवाल ने 925 मेगावाट क्षमता के नोख में निर्माणाधीन सोलर पार्क के कार्य का जायजा लिया। यह राज्य में दूसरा सबसे बड़ा सोलर पार्क होगा।
उपखंड अधिकारी फलोदी यशपाल आहूजा ने बताया कि डॉ अग्रवाल ने इस सोलर पार्क के निर्माण कार्य को तय समय सीमा में पूर्ण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मार्च 2022 तक विद्युत उत्पादन प्रारंभ करने का लक्ष्य रखा गया है जिसे समयबद्धता से पूरा किया जाए। डॉ अग्रवाल ने इस दौरान नोख स्थित गोदावरी ग्रीन एनर्जी के 50 मेगा वाट के सोलर थर्मल संयंत्र एवं भड़ला सोलर पार्क का भी अवलोकन किया। जैसलमेर व जोधपुर के दो दिवसीय दौरे के दौरान जैसलमेर कलेक्टर आशीष मोदी के साथ बैठक की व जैसलमेर जिले में स्थापित होने वाले सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाओं के निर्माणाधीन कार्य के सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आगामी परियोजनाओं के स्थापना के लिए सरकारी अनुपयोगी भूमि के चिन्हिकरण के निर्देश दिए। अग्रवाल ने फलोदी तहसील मैं स्थित आरई सी के 21 मेगावाट पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट का अवलोकन किया व पवन ऊर्जा संयंत्र की तकनीकी उत्पादन की जानकारी ली। उन्होंने संयंत्र परिसर में पौधारोपण भी किया। उन्होंने खींचन दौरे के दौरान पक्षी प्रेमी सेवाराम से कुरजा पक्षियों के बारे में जानकारी ली। उपखंड अधिकारी फलोदी यशपाल आहूजा व अक्षय ऊर्जा के प्रोजेक्ट मैनेजर सुरेंद्र माथुर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Show More

Gulam Mohammed

(EDITOR SEVA BHARATI NEWS) ==> Seva Bharti News Paper Approved Journalist, Directorate of Information and Public Relations, Rajasthan, Jaipur (Raj.), Mobile 7014161119 More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button