खिलौनों से सम्बन्धित, सुरक्षा व मानकों पर जागरूक किया
जोधपुर। एमएसएमई डवलपमन्ट इंस्टीट्यूट जयपुर, हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद और कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में खिलौनों से सम्बन्धित, सुरक्षा व मानकों पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के अतिथियों के रूप में इपीसीएच के सीओए मेम्बर हंसराज बाहेती ने हस्तशिल्पियो को हैण्डीक्राफ्ट इंडस्ट्री की जानकारी देते हुए अपने बच्चों को शिक्षित करने का सुक्षाव दिया ताकि वे भविष्य मे निर्यातक बन सके। एमएसएमई डीई जयपुर के सहायक निदेशक दिनेश सोनी ने एमएसएमई विभाग की योजनाओ की जानकारी दी। एमएसएमई डीई जयपुर के सहायक निदेशक ईश्वर चन्द्र व सज्जनपाल चौधरी ने कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) की योजनाओ की जानकारी दी। इपीसीएच एनडब्ल्यूआर कमेटी के सदस्य सुनिल शर्मा, इपीसीएच एनडब्ल्यूआर मेन्टरशिप गु्रप के सदस्य सुरेश बिश्नोई, मनीष झंवर, गवर्नमेंट आइटीआइ के वाइस प्रिंसिपल संजीव कपूर के अलावा राकेश जाखड, हर्षिता, दिनेश सोनी ने हस्तशिल्पियो को खिलौनो से सम्बन्धित सुरक्षा व मानकों पर जानकारी दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हस्तशिल्पियों ने भाग लिया। इपीसीएच जोधपुर के प्रतिनिधि गोपाल शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।