तंबाकू मुक्त जोधपुर बनाने की शपथ ली, पोस्टर का विमोचन
जोधपुर। तंबाकू निषेध दिवस पर येलो लाइन अभियान का शुभारंभ किया गया। सीएमएचओ कार्यालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा व डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ डॉ. प्रीतम सिंह सांखला ने तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के पोस्टर का विमोचन किया।
जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व शिक्षित रोजगार केंद्र प्रबंधक समिति के संयुक्त तत्वावधान में यह पोस्टर जिले के समस्त शिक्षण संस्थानों पर लगाया जाएगा। इस पोस्टर में तंबाकू निषेध के बारे में जानकारी दर्शाते हुए बताया गया है कि शिक्षण संस्थान के 100 गज के दायरे में सिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पाद का विक्रय करना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है और ऐसे करते पाए जाने पर 200 रुपये तक का आर्थिक दंड भी दिया जा सकता है। साथ ही तम्बाकू मुक्त जोधपुर बनाने के लिए सीएमएचओ कार्यालय में 50 से अधिक कार्मिको ने शपथ लेकर अपनी भागीदारी निभाने का संकल्प लिया। शिक्षित रोजगार केंद्र प्रबंधक समिति सोनित कुमार मंडल ने बताया कि जिला प्रशासन तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से येलो लाइन अभियान के तहत शिक्षण संस्थानों, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों को येलो लाइन जोन बनाया जाएगा। यह येलो लाइन तंबाकू वर्जित क्षेत्र का संकेत होगी। साथ ही कोटपा एक्ट के पालन करते हुए तम्बाकू मुक्त जोधपुर बनाने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त सीएमएचओ (पक) डॉ. रामनिवास सेंवर, आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे, रवि भदौरिया और नवीन सहित कार्मिक मौजूद रहे।