रेलवे की कार्यशाला शाखा टीम ने जीती प्रतियोगिता
जोधपुर। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन द्वारा आयोजित की गई क्रिकेट प्रतियोगिता के अन्तर्गत फाइनल मैच भगत की कोठी टीम ए और कार्यशाला शाखा टीम के मध्य खेला गया जिसमें कार्यशाला शाखा टीम विजेता तथा भगत की कोठी टीम ए उपविजेता रही।
मैच के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि महापौर दक्षिण वनिता सेठ ने खिलाडिय़ों से परिचय कर टॉस किया जिसमें भगत की कोठी टीम ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। भगत की कोठी टीम ए द्वारा बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 155 रनों का लक्ष्य दिया गया जवाब में कार्यशाला शाखा टीम ने तीन विकेट खोकर 156 रन बना जीत हांसिल की।
मैच के अन्त में भगत की कोठी टीम ए के खिलाड़ी विपुल मीणा, गजेन्द्र टाक, योगेश पांवर, टीकम चन्द, परमवीर, शिवराज सिंह चारण, अरूण पुनिया, विश्वजीत सिंह, अमिताभ, सुनील सारण, नरेश, जोनी मानजिस, ओम प्रकाश, विक्रम सिंह मागलिया, शरद जोशी, रविन्द्र सिंह तथा कार्यशाला शाखा टीम के खिलाडी़ श्री विनोद भाटी, भीम चारण, प्रतीक जांगिड, सदासुख, आशीष सारालिया, कमरूद्दीन, संदीप चौधरी, हनुमान, रामनिवास, सेवाराम, विक्रम मेहरा, फतेह सिंह, विजय शंकर दुबे, बाबूलाल चादौरा, दौलाराम, पीन्टू बलाई, दीनाराम को श्री कृष्णा मारूति सेल्स के सीएमडी राजीव मुन्दड़ा और सीईओ पवन शर्मा, सन्दीप पुरी, पार्षद गणपत सिंह चौहान द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मण्डल सचिव मनोज कुमार परिहार व मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास की तरफ से दोनो टीमों को बधाई दी।