संतों के सान्निध्य से सुधरता है जीवन: सुनील महाराज
जोधपुर। जालेली चम्पावत ढाका की ढाणी स्थित महादेव गौशाला परिसर में चल रही भागवत कथा में संत सुनील महाराज ने कहा कि जीवन में भगवान की भक्ति प्राप्त हो जाती है तो मन में और कोई इच्छा नहीं रहती।
महाराज ने कहा कि संतों के सान्निध्य से जीवन सुधरता है और संतों के मध्य बैठकर कथा श्रवण करने से परमात्मा की साक्षात्कार अनुभूति होती है। सुनील महाराज ने कथा में परीक्षित जन्म, शुकदेव आगमन, विदुर चरित्र, वाराह अवतार के प्रसंगों पर विस्तार से बताया। इस दौरान भजनों पर श्रद्धालु भाव विभोर होकर नृत्य करने लगे। इस अवसर पर समाजसेवी हीरालाल ढाका, जेठाराम, रामचंद्रराम, मोटाराम, नरसिंहराम, गंगाराम, पूनाराम, अमाराम, रामदीन, हड़मान, सुरेश, अशोक, सुनील, खेताराम सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।