उर्स के मुबारक मौके पर समाजसेवियों व कमेटी का हुआ सम्मान
जोधपुर। उदयमन्दिर आसन स्थित हजरत रोशन अली शाह दुर्वेश रहमतुल्लाह अलैय का 123 वां उर्स मुबारक के मौके पर मिशन कौमी एकता ने समाजसेवियों, दरगाह कमेटी सहित कई गणमान्य नागरिकों का किया सम्मान।
मिशन कौमी एकता के प्रदेश अध्यक्ष आशीक खान (मुन्ना भाई) ने बताया कि हजरत रोशन अली शाह दुर्वेश रहमतुल्लाह अलैय के 123वां उर्स के मुबारक मौके पर मिशन कौमी एकता द्वारा शहर के समाजसेवियों, दरगाह कमेटी सदस्य व गणमान्य नागरिकों को स्मृति चिन्ह व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। उन्होंने बताया कि यह सम्मान उन्हें निस्वार्थ भाव से समाजसेवा क्षेत्र में बेहत्तर कार्य करने के लिए दिया गया है। इस अवसर पर पीर मुस्तफा खान, साकिर खान पप्पसा, सलीम खान गंगाणी, सैम साजिद खान, शहाबुद्दीन खान, सलीम खान (बाबूलाल), लकी अली, अतीक सिद्दीकी, गुलाम मोहम्मद सहित गई गणमान्य नागरिकों को स्मृति चिन्ह व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर दरगाह कमेटी के पदाधिकारी, समस्त सदस्यगण, कौम अब्बासियान से जुड़े बुजुर्ग, सरपरस्त, युवागण एवं शहर व आस-पास के कई जायरीन मौजूद रहे।