दुबई-यूएसए की तर्ज पर जोधपुर ने दिखाई सामाजिक जागरूकता, महिलाओं ने संभाली कमान
जोधपुर। कैंसर रोगियों की पीड़ा को समझ पाना नामुमकिन है। पहले सर्जरी और उसके बाद कीमोथैरेपी व विकिरणों की हानिकारक किरणों के कारण होने वाली असहनीय पीड़ा। जिसके चलते शरीर तो कमजोर होता ही है, साथ में बाल झडऩे के समस्या से रूबरू होना पडता हैं। ऐसे में कैंसर रोगियों को शारिरिक के साथ-साथ मानसिक पीडा भी भुगतनी पडती हैं। कैंसर रोगियों की इस पीडा को समझते हुए रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर गरिमा हेयर डोनेशन को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है।
क्लब की अध्यक्ष निमीशा भंडारी ने बताया कि कैंसर रोगियों को संबल देने के लिए अनेक सामाजिक संस्थाएं प्रयास कर रही है। ऐसे में क्लब की सदस्यों ने हेयर डोनेशन को अपना माध्यम बनाया है। दुबई-यूएसए जैसे अन्य देशों व बड़े शहरों में इस जागरूकता थीम को काफी पहले अपना लिया गया था। लेकिन अब जोधपुर में भी इस विषय पर जागरूकता देखी जा रही है। गत एक साल में हेयर डोनेट के लिए अनेक महिलाएं भी आगे आई है। इसको देखते हुए रोटरी क्लब ऑफ गरीमा ने हेयर डोनेशन जागरूकता थीम को अगले एक साल तक के लिए स्थाई कर दिया है। इसके तहत अब क्लब हेयर डोनेट के साथ ही कैंसर रोगी को विग बनाकर उपलब्ध कराएगी। क्लब की अध्यक्ष निमीशा भंडारी ने बताया कि इस सामाजिक कार्य में ब्यूटी पाइंट सैलून की कावेरी बजाज सहयोग दे रही है।
क्लब की सोनल चौधरी ने बताया कि कैंसर रोगियों की पीडा को समझते हुए क्लब की प्रतिभा लड्ढा, नुपूर मेहता, सोनल गोठी, सचिव कृपल धारीवाल, रफत खान, टीना लड्ढा व कावेरी बजाज सहित क्लब की जुडी अनेक महिला सदस्यों ने इस जागरूकता अभियान को वर्ष पर्यन्त चलाने का निर्णय लिया है। नोबल कॉज के तहत हैयर डोनेट करने वालो से 12 इंच या 4 पोनी टेल एकत्र कर एक विग का निर्माण किया जाता है। जोधपुर में अब तक 20 लोगों ने जागरूकता दिखाते हुए हेयर डोनेट किए है।