दिव्यांग बालक बालिकाओं तथा उनके अभिभावकों के लिए परामर्शदात्री कार्यक्रम का आयोजन किया
पाली । जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा अभियान पाली की ओर से समावेशित शिक्षा के तहत शुक्रवार को मारवाड़ जंक्शन एवं रोहट ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में दिव्यांग बालक बालिकाओं तथा उनके अभिभावकों के लिए परामर्शदात्री कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रभारी समावेशित शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान के कार्यक्रम अधिकारी तेज सिंह पंवार ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी श्रीमती पुष्पा कंवर सिसोदिया, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंकर सिंह उदावत,प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने दिव्यांगों के लिए विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए अभिभावकों को दिव्यांग बालकों के प्रति असुरक्षा एवम परित्याग की प्रवृति त्याग कर घर परिवार में सामान्य वातावरण देने और उनसे सामान्य व्यवहार करने को कहा। कार्यक्रम में 57 दिव्यांग बालक-बालिकाओं एवम 57 अभिभावकों ने भाग लिया जिन्हे फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ द्वारा सेवाए प्रदान की गई।छः दिव्यांग बालकध्बालिकाओं को व्हील चेयर व रोलेटर दिए गए। इस मोके पर सोहन लाल,हरि सिंह, पप्पू राम,प्रवीण सिंह,कैलाश चंद्र,कमलेश कुमार,दलपत सिंह सांखला आदि उपस्थित रहे। संचालन व्याख्याता भंवर सिंह राजपुरोहित ने किया। इसी तरह रोहट में आयोजित कार्यक्रम में योग्य बालक बालिकाओ को विभिन्न प्रकार के अंग उपकरण वितरित किये गए।कार्यक्रम में एपीसी विनोद कुमार पन्नू ने समसा द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओ को जानकारी दी। इस दौरान फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ प्रकाश जाखड व साईकोलोजिस्ट श्रीमती पूजा चैधरी ने दिव्यांगो को संबलन प्रदान किया।