मतगणना कर्मियों ने पाया प्रशिक्षण, रविवार को होगी मतगणना
जैसलमेर। नगरपालिका आम चुनाव-2020 के अन्तर्गत पोकरण नगरपालिका में सदस्य पद के चुनाव की मतगणना आगामी रविवार, 31 जनवरी को राजकीय महाविद्यालय, पोकरण में प्रातः 9 बजे से शुरू होगी। पोकरण नगरपालिका चुनाव की मतगणना की तैयारियों के अन्तर्गत शुक्रवार को डीआरडीए सभाकक्ष में मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण हुआ। मतगणना के दौरान केवल निर्धारित कार्मिकों को ही प्रवेश दिया जायेगा। इनमें मतगणना के लिए नियुक्त गणन पर्यवेक्षक एवं गणन सहायक, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति, निर्वाचन के संबंध में कत्र्तव्यारूढ़ लोक सेवक एवं अभ्यर्थी के निर्वाचन अभिकर्ता एवं एक गणन अभिकर्ता शामिल है।
समय पर मतगणना स्थल पर उपस्थिति दें
प्रशिक्षण के दौरान मतगणना केन्द्र पर मतगणना अभिकर्ताओं को निर्धारित प्रारूप में उनके नियुक्ति पत्र व बैजों की जांच के उपरान्त ही प्रवेश करने दिया जायेगा। सभी मतगणना कार्मिक को निर्धारित समय पर उपस्थित होने के लिए सुनिश्चित किया गया। मतगणना की समस्त व्यवस्थाएं राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर द्वारा जारी कोविड-19 गाईडलाईन की पालना सुनिश्चित करते हुए की जाएंगी। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक रामाराम, विजय कुमार बल्लाणी, नायब तहसीदार सत्यप्रकाश खत्री एवं समस्त नियुक्त मतगणना कर्मी उपस्थित थे। प्रशिक्षण के दौरान रामाराम ने बताया कि मतगणना कक्ष में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रोनिक यंत्र, मोबाइल, ज्वलनशील पदार्थ लाने की अनुमति नहीं है।