जिला कलक्टर मोदी ने किया मॉडल स्कूल का अवलोकन

जैसलमेर। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने शुक्रवार को स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल जैसलमेर का अवलोकन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत के साथ जिला कलक्टर व अन्य अतिथियों का अभिनंदन किया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य ओमप्रकाश ने जिला कलक्टर मोदी एवं व्याख्याता आकांक्षा गोदारा ने अतिथियों को गुलदस्ता भेंट किया। विद्यालय व्यवस्थाओं में अभूतपूर्व परिवर्तन एवं स्टाफ को प्रसन्न  देखकर जिला कलक्टर मोदी ने खुशी जाहिर की और कहा कि अब मॉडल स्कूल की आदर्श एवं नई पहचान स्थापित करने के लिए मिलजुल कर कार्य करें। जिला कलक्टर मोदी ने इसके बाद विद्यालय के स्टाफ के साथ चर्चा कर फीडबेक लिया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 22 जनवरी को मॉडल स्कूल निरीक्षण के दौरान कार्मिकों द्वारा प्रधानाचार्य दरिया बारठ के विरूद्ध की गई गंभीर शिकायतों पर जिला कलक्टर मोदी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रधानाचार्य को कार्यमुक्त करवाया। इसके लिए पूरे विद्यालय स्टाफ ने जिला कलक्टर का आभार जताया। जिला कलक्टर मोदी ने समस्त स्टाफ से कहा कि अब उनकी समस्या का पक्का और स्थायी समाधान हो गया है। अब विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण कार्य करवाकर स्वयं को आदर्श शिक्षक साबित करने की जिम्मेदारी शिक्षकों एवं स्टाफ की है। इसे पूरी निष्ठा एवं लगन से पूर्ण करें। अब विद्यालय की आदर्श पहचान कायम करने के लिए ठोस प्रयास करें। शिक्षण कार्य और विद्यालय प्रबन्धन को बेहतर स्वरूप प्रदान करें। इसके साथ ही आगाह किया कि शिक्षण कार्य के प्रति कोई कोताही नहीं बरती जाए। जिला कलक्टर ने आश्वस्त किया कि विद्यालय की मूूलभूत सुविधाओं तथा अन्य समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन हरसंभव सहयोग देगा। इसके लिए उन्होंने सहायक निदेशक लोक सेवाएं अशोक कुमार को निर्देशित किया।

गद्गद् हो उठे विद्यार्थी

इसके बाद जिला कलक्टर मोदी ने विद्यालय के विद्यार्थियों की क्लास ली। विद्यार्थी जिला कलक्टर को अपनी कक्षा में पाकर अभिभूत हुए। मोदी ने विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने के लिए कहा। विद्यार्थियों ने मोदी से अपने भविष्य को लेकर सवाल किये और कई जिज्ञासाएं सामने रखीं। इन पर जिला कलक्टर मोदी ने विस्तार से जबाव दिया और उन्हें अपने लक्ष्य से संबंधित सही दिशा बतायी। इस दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बलवीर तिवारी एवं अन्य अधिकारी व विद्यालय कार्मिक मौजूद थे।

Show More

Gulam Mohammed

(EDITOR SEVA BHARATI NEWS) ==> Seva Bharti News Paper Approved Journalist, Directorate of Information and Public Relations, Rajasthan, Jaipur (Raj.), Mobile 7014161119 More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button