उर्स 4 फरवरी से, पोस्टर का विमोचन
जोधपुर। साम्प्रदायिक सद्भाव, सर्वधर्म समागम, कौमी एकता के प्रतीक सूफी संत ख्वाजा अब्दुल लतीफ शाह साहब नजमी सुलेमानी चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहे, लतीफगंज गुलाजारपुरा का उर्स मुबारक हर साल की तरह इस साल भी 4 से 10 फरवरी तक मनाया जाएगा। उर्स मुबारक का बैनर का विमोचन गुजारपुरा स्थित दरगाह प्रगांण में नाजिम पीर कारी मोहम्मद अबुल हसन मीनाई चिश्ती के सानिध्य में उत्तर महापौर कुन्ती देवड़ा, पार्षद नदीम इकबाल, लियाकत अली रंगरेज, जावेद बिलाल, शेर मोहम्मद, इरफान बेली, बबली खान, उस्ताद हमीम बक्ष, अल्लानूर ने किया। दरगाह के नाजि़म पीर कारी मोहम्मद अबुल हसन मीनाई ने बताया कि इस बार कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए उर्स की सभी रस्में अदा की जाएगी। उर्स का आगाज सज्जादानशीन पीर मोहम्मद नजमुल हसन नजमी सुलेमानी चिश्ती की सरपरस्ती में होगा। वहीं 4 फरवरी को रात 11 बजे मजार शरीफ पर ग़ुस्ल की रस्म अदा की जाएगी। पांच फरवरी शाम 5 बजे सन्दल व झंडे की रस्म के साथ उर्स अपने परवान पर चढ़ेगा। रात 9 बजे नातख्वानी व तकरीर का आयोजन, 6 फरवरी 2 बजे जश्ने चादर व मजार शरीफ पर निशान पेश किया जाएगा। सात फरवरी रात 10 बजे कौमी एकता का आयोजन किया जाएगा। आठ फरवरी शाम को बड़ी चादर पेश कर रस्म अदा की जाएगी। नौ फरवरी दोपहर 12 बजे बड़ा लंगर बांटी जाएगी। दस फरवरी की सुबह 5 बजे दुआ के साथ उर्स की समापन होगा।