केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने नवाचार को सराहा, बच्ची को भी दुलारा
जोधपुर। परदादा की इच्छा है कि उनकी चौथी पीढ़ी में संस्कारों का बीजारोपण हो। आने वाली पीढ़ी भी संस्कृति को नजदीक से देखें और अपने जीवन में उतारे इसीलिए समाजसेवी मोहन सिंह धनाडिया के परिवार ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को 1 लाख 51 हज़ार की समर्पण राशि का चेक सौंपा। डेढ़ साल की बच्ची वान्या धनाडिया ने यह राशि केंद्रीय मंत्री शेखावत को सौंपी।
भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वरुण धनाडिया ने बताया कि राम मंदिर समर्पण निधि अभियान से पूरा परिवार जुड़ा हुआ है और दादा मोहन सिंह की इच्छा अनुसार पूरे परिवार ने आगे आकर यह समर्पण निधि सौंपी है। उनके साथ में गगन, जितेन, कुणाल धनाडिया रहे। इसका उद्देश्य यह है कि आने वाली युवा पीढ़ी भी हमारी संस्कृति और भगवान राम से जुड़े इतिहास से वाकिफ हो सके।