महिला प्रबोधक का तीन माह से वेतन रोकने के आरोपी प्रधानाचार्य के निलम्बन की मांग
- शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रतिनिधि मंडल ने की जिला शिक्षा अधिकारी समग्र से वार्ता
सिरोही। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में जिला प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा अमर सिंह के समक्ष कडा रोष प्रकट कर महिला प्रबोधक का तीन माह से वेतन रोकने के आरोपी प्रधानाचार्य पीईईओ झाडोली को निलम्बित करने के प्रस्ताव निदेशक माध्यमिक शिक्षा को भेजने के संदर्भ में वार्ता हुई। संघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने सीडीईओ के समक्ष ऐतराज जताकर अवगत करवाया कि यदि विभाग के उच्चाधिकारियों के आदेशों की इस प्रकार अवहेलना होने लगी तो सरकार द्वारा सृजित सीबीईओ और सीडीईओ के पदों का महत्व ही समाप्त हो जाएगा। उन्होंने ज्ञापन में लिखा कि हेमलता पाराशर प्रबोधक अध्यापक राबाउप्रावि झाडोली पंचायत समिति पिंडवाडा जिला सिरोही को संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के आदेश क्रमांक 12155/19/12 मई 2020 की पालना में कोविड-19 के तहत राउप्रावि पिंडवाडा वार्ड संख्या 18 में शिक्षण व्यवस्थार्थ प्रतिनियुक्त हैं। संबंधित महिला शिक्षक अपने पुत्र के साथ अकेली रहती हैं। पाराशर के पीईईओ प्रधानाचार्य राउमावि झाडोली आज करीब तीन माह से प्रतिनियुक्ति निरस्त की जिद पालकर बैठे हैं, जबकि विभाग के सर्वोच्च अधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्ति पर कोविड-19 के अग्रिम आदेश तक यथास्थिति बनाने के आदेश दे रखे हैं।
उच्चाधिकारी अपने आदेशों की अवहेलना पर मौन
पीडिता ने अपनी राज्य सेवा और सामाजिक सुरक्षा को लेकर संगठन को अवगत करवाया कि मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी पिंडवाडा और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय सिरोही के बार बार लिखित निर्देश और चेतावनी देने के बावजुद उपरोक्त प्रधानाचार्य झाडोली द्वारा माह सितम्बर 2020 से एक महिला प्रबोधक शिक्षक हेमलता पाराशर का सेवारत अवधि का वेतन रोकने का दुसाहस किया गया हैं, जो प्रधानाचार्य अपने यात्रा भत्ते के भुगतान में विलम्ब को सहन नहीं कर सकते वो अपने अधिनस्थों के महिनों वेतन रोककर उसे आर्थिक मानसिक प्रताडना भोगने को मजबुर करे और उच्चाधिकारी अपने आदेशों की अवहेलना पर भी मौन धारण रखे राज्य की जनप्रिय सरकार में इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। संगठन ने ज्ञापन में मांग की कि पीडिता हेमलता पाराशर रूके वेतन भुगतान को सीडीईओ अपने स्तर पर सुनिश्चित करे।
वार्ता में प्रस्ताव बनाकर भेजने पर बनी सहमति
प्रधानाचार्य पीईईओ झाडोली को उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना और राज्य सेवा में स्वैच्छारिता का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर कठोर से कठोर दण्ड की कार्यवाही हेतु प्रस्ताव बनाकर प्रकरण निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर को भेजने पर वार्ता में सहमति बनी। प्रतिनिधि मंडल में जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी, उपशाखा अध्यक्ष पिंडवाडा मनोहरसिंह चौहान, सिरोही देवेश खत्री, गुरूदीन वर्मा, नरेन्द्रसिंह आढ़ा उपस्थित थे।