अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने ग्राम्यांचलों का दौरा किया,
- नाचना, चिन्नू एवं नोख में जन सुनवाई कर सुनी समस्याएं, किसानों से किया सीधा संवाद
- ग्राम्यांचलों के समग्र विकास के लिए सरकार भरसक प्रयासरत – शाले मोहम्मद
जैसलमेर|अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि सरकार ग्रामीण अंचलों के समग्र विकास के साथ ही लोक समस्याओं के त्वरित निस्तारण के जरिये आम जन को राहत पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयासरत है और इस दिशा में कहीं कोई कमी नहीं रखी जाएगी। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने बुधवार को जैसलमेर जिले में ग्राम्यांचलों में भ्रमण के दौरान नाचना, चिन्नू एवं नोख में किसान संवाद एवं जन सुनवाई के दौरान उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए यह बात कही। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, क्षेत्रीय जन प्रतिनिधिगण तथा ग्रामीण उपस्थित थे। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जनसुनवाई करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा इनके निस्तारण के बारे में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आम जन की शिकायतों और समस्याओं के प्रति गंभीर रहें और इनके जल्द से जल्द निस्तारण के प्रति गंभीर रहें।
बुनियादी लोक सेवाओं में ढिलाई बर्दाश्त नहीं
शाले मोहम्मद ने पानी, बिजली, चिकित्सा एवं अन्य बुनियादी लोक सेवाओं तथा जन सुविधाओं से संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे विशेष रूप से जागरुक रहें और विभागीय दायित्वों की पूर्ति के प्रति गंभीरता बरतते हुए आम जन को अपनी बेहतर सुविधाओं से लाभान्वित करने में कोई कोर कसर नहीं रखें। खासकर पेयजल और बिजली सुविधा के मामले में ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। इन आधारभूत सेवाओं के मामले में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। बिजली अधिकारियों से कहा गया कि लम्बित बिजली कनेक्शन दिए जाने का काम प्राथमिकता से पूरा किया जाना चाहिए।
ग्राम्यांचलों के भ्रमण पर विशेष ध्यान दें
उन्होंंने अधिकारियों से कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण और निरीक्षणों पर विशेष ध्यान दें, पानी, बिजली महकमों से जुड़े अधिकारी माह में कम से कम एक बार ग्रामीण क्षेत्रों का सघन दौरा करें और जहां कहीं कोई समस्या सामने आए, तत्काल निराकरण के लिए प्रयास करें और ग्रामीणों को राहत का अहसास कराएं। अधिकारियों को चाहिए कि वे ग्रामीणों से सीधा जुड़ाव रखें ताकि जन सामान्य से संबंधित गतिविधियों व समस्याओं के निराकरण में मदद मिल सके।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रीजी की मंशा है कि अधिकारी एवं कार्मिक फील्ड में रहकर अपनी गतिविधियों से अधिकाधिक ग्रामीणों को लाभान्वित करने का प्रयास करें और उनकी शिकायतों व समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने की आदत डालें। अधिकारी ग्राम पंचायतों के दौरों पर विशेष ध्यान केन्दि्रत करें ताकि गांव के लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए आगे नहीं जाना पड़े।
सहकारी ऋण पाने में दिक्कतें न हों
किसानों से संवाद कायम करते हुए शाले मोहम्मद ने खेती-बाड़ी की स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की और कहा कि सहकारिता क्षेत्र से जुड़े विभागों और अधिकारियों को चाहिए कि वे इस बात का ध्यान रखें कि किसानों को कॉपरेटिव लोन पाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत सामने न आने पाए। इसके लिए व्यवस्थापकों को पाबंद किया जाना चाहिए।
केबिनेट मंत्री ने कहा कि आम जन से रूबरू होने तथा किसानों से सीधा संवाद कायम करने के लिए एक सप्ताह तक ग्राम्यांचलों का दौरा कर जमीनी हकीकत से रूबरू होंगे।
कोरोना संक्रमण के प्रति रहें जागरुक
उन्होंने कोरोना को लेकर हर स्तर पर गंभीरता बरतने एवं जागरुक रहने का आह्वान करते हुए कहा कि इसके लिए सरकार की जो भी गाईड़ लाईन जारी की जाती है उसका पूरा-पूरा पालन करें। उन्होंने नहरी क्षेत्र में जीएसएस का प्रस्ताव लेने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
विकास का सफर अब और तेज होगा
शाले मोहम्मद ने कहा कि सरकार गांवों और ग्रामीणों के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के जरिये भरसक कोशिशे कर रही है। इनका लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को जागरुक होकर आगे आना चाहिए। उन्होंने सरकार के पिछले दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराते हुए कहा कि आने वाले समय में ग्राम्य विकास की रफ्तार को और अधिक तेज किया जाएगा।