विश्व एड्स दिवस पर कई कार्यक्रमों के आयोजन के साथ मनाया गया
सेवा भारती समाचार।
पाली। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पाली की ओर से मंगलवार को विश्व एड्स दिवस पर कई कार्यक्रमों के आयोजन के साथ मनाया गया। सीएमएचओ डाॅ. आरपी मिर्धा ने बताया कि एचआईवी/एड्स के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से हर वर्ष 01 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस कई कार्यक्रमों के आयोजन के साथ मनाया जाता है ताकि आमजन एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूक हो सके तथा एचआईवी/एड्स जैसे घातक संक्रमण से स्वयं को एवं अपने परिवार को बचा सके। उन्होंने बताया कि कि हर वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में एक नई थीम प्रदान की जाती है,जिसके आधार पर पूरे विश्व में वर्ष पर्यन्त कई प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। इस वर्ष की थीम ’’ग्लोबल सोलिडेरिटी -शेयर्ड रेस्पोन्सिबिलिटी’’ प्रदान की गई हैं। इस थीम की भावना के अनुसार एचआईवी/एड्स के प्रति सभी लोग एकजुट होकर अपनी अपनी जिम्मेदारी निभायें ताकि सभी लोग जागरूक होकर अपनी भूमिका अदा कर सकते हैं तथा समाज में एक नया परिवर्तन ला सकते हैं,जिससे एड्स एवं कोविड जैसे संक्रमणों से बचाव हेतु प्रयास किये जा सकते हैं। बांगड़ चिकित्सालय परिसर स्थित जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य केसी सैनी ने बताया कि मंगलवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर प्रशिक्षण केन्द्र के नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों के लिये एड्स ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिाता में प्रशिक्षणार्थियों से एड्स के बारे में लगभग 50 प्रश्नों के उत्तर लिखवाये। प्रतियोगिता में प्रशिक्षणार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कोविड-19 के मध्यनजर इस दौरान सभी प्रशिक्षणार्थी मास्क लगाये हुये, सामाजिक दूरी के साथ नजर आये। प्रतियोगिता में लगभग 85 प्रशिक्षणार्थियों ने चार कक्षो में बैठ कर भाग लिया, प्रतियोगिता संचालन में प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षक श्रीमती जिस्मा जोन, श्रीमती लूसी चाको, दिनेश कुमार, पारसमल कुमावत, महेन्द्र कुमार, हमीरसिंह भाटी की सक्रिय भूमिका रहीं। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सभी प्रशिक्षको ने निभाई।
सीएमएचओ डाॅ. आरपी मिर्धा ने बताया कि इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को इस वर्ष की थीम ’’ग्लोबल सोलिडेरिटी-शेयर्ड रेस्पोन्सिबिलिटी’’ पर केन्द्र के प्रधानाचार्य ने जानकारी प्रदान की तथा थीम के अनुसार वर्ष पर्यन्त कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में आगामी एक सप्ताह तक विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगीं। मंगलवार को आयोजित प्रतियोगिता में ए.एन.एम. द्वितीय वर्ष की छात्रा सुश्री सीमा कंवर को प्रथम स्थान, सुश्री दुर्गा पंवार को द्वितीय स्थान ,सुश्री पूजा गूर्जर को तृतीय स्थान हेतु विजेता चुना गया इसी प्रकारं प्रथम वर्ष की छात्रा सुश्री पुष्पा को प्रथम स्थान, सुश्री हेमा रांकावत को द्वितीय स्थान तथा सुश्री अभिलाषा त्रिपाठी को तृतीय स्थान हेतु विजेता चुना गया,सभी विजेताओं को विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।