रोडा एक्ट के तहत बाकीदारों की अचल सम्पत्ति कुर्क
– सिरोही ब्यूरो चीफ जयन्तीलाल दाणा
सिरोही। बाकीदार शंकरलाल पुत्र भूबाजी मेघवाल निवासी अणगौर, विक्रम सिंह पुत्र हुकम ंिसंह राजपूत निवासी तंवरी एवं छोगाराम पुत्र चमनाराम घांची निवासी कालंद्री द्वारा आईडीबीआई बैंक की बकाया राशि मय ब्याज जमा नहीं कराने पर वीसाराम परिहार भू अभिलेख निरीक्षक कृष्णगंज, गणपत ंिसंह आढ़ा भू अभिलेख निरीक्षक कालंद्री, वागाराम कुम्हार भू अभिलेख निरीक्षक तंवरी, तरूण राजपुरोहित सहायक प्रबंधक आईडीबीआई बैंक सिरोही, रश्मि चौधरी पटवारी खाम्बल, अशोक माली पटवारी कालंद्री व जेठू सिंह बारहठ पटवारी जैला द्वारा मौके पर जाकर बकाया राशि जमा नहीं कराने पर बाकीदारों की ग्राम में स्थित खातेदारी कृषि भूमि अचल सम्पति को कुर्क कर कब्जे सरकार ली गई तथा कुर्कशुदा भूमि को संबंधित पटवारी हल्का को सुपुर्द किया गया। साथ ही बाकीदारों द्वारा उक्त भूमि को किसी प्रकार का निर्माण कार्य व विक्रय विलेख नही करें पाबंद किया गया। निलामी जारी करने के लिए प्रकरण उपखंड न्यायालय को प्रेषित किया गया।