कोविड 19 जागरूकता रथ के माध्यम से कोरोना से बचाव व मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया
सेवा भारती समाचार।
पाली। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति के विभिन्न गांवों में पंचायत आम चुनाव स्वीप गतिविधियां व कोविड 19 जागरूकता रथ के माध्यम से कोरोना से बचाव व मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया।
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी रामदयाल राठौड़ ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति क्षेत्र के चिरपटिया, फूलिया, मांडा, वोपारी, सारन, सिरीयारी, डिंगोर, गुडा सूरसिंह, मलसा बावड़ी, राणावास, गुडा रामसिंह, गुडा केसरसिंह, गुडा मौखमसिंह, ईसाली, जाणूंदा, मुकनपुरा, देवली, आउवा, भगवानपुरा, बिठूडज्ञकला, सूर्यानगर, खारची, जाड़न सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में माईक के जरिए लोगों को पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव व कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने के संदेश दिए। जागरूकता रथ द्वारा आमजन को नो एंट्री नो मास्क का कड़ाई से पालना करने के साथ दो गज की सामाजिक दूरी बनाये रखने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थुकने की हिदायत दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी व सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा संचालित वाहन से समस्त निवार्चन क्षेत्रों में कोरोना से जागरूकता के लिए वीड़ियो फिल्म का प्रदर्शन व आॅडियो संदेश का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस दौरान मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों में कोविड़ 19 प्रोटोकाॅल जैसे मास्क पहनने, सोशियल डिस्टेंसिंग रखने, सेनेटाईजर का उपयोग करने, हाथ को बार बार धोने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थुकने सहित कोरोना गाईडलाईन की पालना करने के प्रति आॅडियो वीडियो के माध्यम से जागरूक किया गया।